झाडिय़ों में मिले महिला के शव की हुई पहचान
जोधपुर, 14 अगस्त। शहर में न्यू पावर हाउस रोड से आगे डीजल शेड के समीप रविवार सुबह रेलवे ट्रेक पर महिला का दो टुकड़ों में शव मिला था। इस महिला की पहचान देर रात उसके बेटे द्वारा कर ली गई। वह हनुमानगढ़ की रहने वाली 50 साल की मजीत कौर पत्नी स्व. कश्मीर सिंह सिख है। वह मानसिक विमंदित थी। दस अगस्त को वह हनुमानगढ़ से निकलीं थी। उसके पास में मिली थैली में फोटो और पर्ची के आधार पर पुलिस ने पता लगाया तो पहचान हो पाई। महिला के बेटे बिट्टूसिंह ने उसकी पहचान की। महिला के पति नहीं है और उसके दो बेटे बिट्टू सिंह और सेवकसिंह सिख है। एक बहन भी है जोकि सोनीपत में रहती है। महिला दस अगस्त को अपने घर से निकल गई थी। वह पूर्व में भी तीन चार बार अपने घर से निकली है।
शास्त्रीनगर थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि महिला मानसिक विमंदित है। परिजन के आने पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उनके द्वारा दी जाने वाली रिपोर्ट पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया मामला हादसा लग रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मर्डर की आशंका से फिलहाल पुलिस ने इंकार किया है। मानसिक विमंदित होने के चलते उसके हादसे के आसार बने है।
सनद रहें कि रविवार सुबह शास्त्रीनगर थाना इलाके के सेक्टर 7 स्थित न्यू पावर रोड डीजल शेड के समीप रेलवे ट्रैक के पास झाडिय़ों में महिला की सिर कटी लाश मिली थी। हाथ भी कटा हुआ था। सूचना पर शास्त्रीनगर थाना इंचार्ज जोगिंदर सिंह चौधरी और टीम, एफएसएल और डॉग स्क्वाड टीम को बुलाया गया था। इसके बाद एफएसएल टीम ने मौके और आस-पास के इलाके से सबूत एकत्र किए। डॉग स्क्वाड टीम ने यह जानने की कोशिश की कि कहीं और से शव को यदि यहां लाकर फेंका गया तो नहीं। पुलिस रेलवे पटरी के आस-पास की जगहों पर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। जिससे यह पता लगाया जा सके कि इस घटना हत्या है या हादसा।