Pal Pal India

राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि से लौटी सर्दी

तीन दिन और रहेगा असर, कई जिलों में कोहरा भी छाया 
 
राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि से लौटी सर्दी 
जयपुर, 19 मार्च। राजस्थान में राज्य पर बने परिसंचरण तंत्र के असर से शनिवार को भी कई जिलों में बारिश हुई और चने के आकार के ओले गिरे। दो-तीन दिन से बदले मौसम के कारण एक बार फिर से सर्दी की वापसी हुई है। कई जिलों में गलन व कोहरे की स्थिति भी बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक सिस्टम सक्रिय रहेगा। इसके बाद 21-22 मार्च से मौसम शुष्क होना शुरू हो जाएगा।

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर फिलहाल एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। अगले 24 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होगा। इससे अगले दो दिन जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में तीव्र मेघगर्जन और आंधी- बारिश में बढोतरी होगी। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है। मेघगर्जन, बारिश गतिविधियों में 21-22 मार्च को कुछ कमी होने तथा केवल छुटपुट स्थानों पर आंधी बारिश दर्ज होने की संभावना है। कोटा में शाम ढलने के साथ ही काली घटाएं छाई और तेज हवा चली। उसके बाद आकाशीय बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश हुई। बूंदी में तेज हवा के साथ कुछ देर के लिए ओलावृष्टि हुई। अजमेर जिले की भिनाय तहसील में तेज आंधी के साथ आधा घंटा तक तेज बारिश हुई। इस दौरान चने के आकार के ओले गिरे। खेतों में कटी फसल पर ओलों की चादर बिछ गई। भीलवाड़ा में करीब पांच मिनट तक चने के आकार के ओले गिरे और तेज बारिश हुई। उदयपुर जिले में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। दो दिन से लगातार बारिश से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। नागौर में सुबह घना कोहरा छाया रहा। सुबह करीब नौ बजे तक हाई-वे पर वाहनों की लाइटें जलानी पड़ी। बारिश के बाद एक बार फिर गलन लौट आई। जयपुर में सुबह के समय हवा सर्द रही। धूप निकलने से दिन के समय गर्मी का अहसास रहा।

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ भागों में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सपोटरा करौली में 64 मिलीमीटर मापी गई है। पश्चिमी राजस्थान के मेड़ता में 8 मिलीमीटर बारिश हुई। उन्होंने बताया कि दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 19 मार्च से प्रदेश के ऊपर प्रभावी होगा। जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में 19-20 मार्च को तीव्र मेघ गर्जन के साथ आंधी व बारिश होने की संभावना है।