डबल डेकर ट्रेन का दौसा में ठहराव शुरू
Sat, 11 Mar 2023

दौसा, 11 मार्च। जयपुर से दिल्ली के बीच प्रतिदिन चलने वाली लग्जरी ट्रेन डबल डेकर का शनिवार से दौसा स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया। ट्रेन के दौसा पहुंचने पर लोगों ने लोको पायलट का साफा बांधकर स्वागत किया। ट्रेन के दिल्ली से जयपुर जाते वक्त शाम को सांसद जसकौर मीणा दौसा स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।
डबल डेकर ट्रेन में पहले दिन दौसा स्टेशन से दिल्ली जा रहे यात्रियों ने बताया कि दिल्ली आने- जाने के लिए पहले जयपुर से बैठना उतरना पड़ता था। ऐसे में इसका दौसा स्टेशन पर स्टॉपेज होने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी, साथ ही टाइम की बचेगा। एक दिन में दिल्ली जाकर वापस आने के लिए इससे बेहतर कोई ट्रेन नहीं है। डबल डेकर ट्रेन से दौसा से दिल्ली जाने में 3 घंटे 41 मिनट और वापसी में 3 घंटे 18 मिनट का समय लगेगा।
रेलवे के निर्धारित शेड्यूल के अनुसार डबल डेकर ट्रेन (12985) सुबह जयपुर से रवाना होकर दौसा स्टेशन पर सुबह 6:47 बजे पहुंचेगी, जहां 2 मिनट ठहराव के बाद 6:49 बजे दिल्ली की ओर रवाना होगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन (12986) दिल्ली से शाम 5:35 बजे चलकर 8:57 बजे दौसा आएगी, जहां 2 मिनट स्टॉपेज के बाद 8:59 बजे जयपुर की ओर रवाना होगी।
किराये की बात करें तो चेयरकार क्लास में दौसा से अलवर के 315 रुपये व दौसा से दिल्ली के 440 रुपये लगेंगे। इसी प्रकार एग्जीक्यूटिव चेयरकार का दौसा से अलवर 660 रुपये तथा दौसा से दिल्ली के 1050 रुपये किराया होगा। दौसा से जयपुर का 315 रुपये व एग्जीक्यूटिव चेयरकार क्लास में सफर का 640 रुपये किराया लगेगा।
डबल डेकर ट्रेन में पहले दिन दौसा स्टेशन से दिल्ली जा रहे यात्रियों ने बताया कि दिल्ली आने- जाने के लिए पहले जयपुर से बैठना उतरना पड़ता था। ऐसे में इसका दौसा स्टेशन पर स्टॉपेज होने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी, साथ ही टाइम की बचेगा। एक दिन में दिल्ली जाकर वापस आने के लिए इससे बेहतर कोई ट्रेन नहीं है। डबल डेकर ट्रेन से दौसा से दिल्ली जाने में 3 घंटे 41 मिनट और वापसी में 3 घंटे 18 मिनट का समय लगेगा।
रेलवे के निर्धारित शेड्यूल के अनुसार डबल डेकर ट्रेन (12985) सुबह जयपुर से रवाना होकर दौसा स्टेशन पर सुबह 6:47 बजे पहुंचेगी, जहां 2 मिनट ठहराव के बाद 6:49 बजे दिल्ली की ओर रवाना होगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन (12986) दिल्ली से शाम 5:35 बजे चलकर 8:57 बजे दौसा आएगी, जहां 2 मिनट स्टॉपेज के बाद 8:59 बजे जयपुर की ओर रवाना होगी।
किराये की बात करें तो चेयरकार क्लास में दौसा से अलवर के 315 रुपये व दौसा से दिल्ली के 440 रुपये लगेंगे। इसी प्रकार एग्जीक्यूटिव चेयरकार का दौसा से अलवर 660 रुपये तथा दौसा से दिल्ली के 1050 रुपये किराया होगा। दौसा से जयपुर का 315 रुपये व एग्जीक्यूटिव चेयरकार क्लास में सफर का 640 रुपये किराया लगेगा।