राजस्थान के सिरोही में हुए सड़क हादसे में एक परिवार के छह सदस्यों की मौत
Mar 6, 2025, 14:16 IST

माउंट आबू सीओ गोमाराम के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के क्षेत्र में तेज धमाके की आवाज गूंज उठी। हाइवे पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस वैन ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने बताया कि मौके पर चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद पुलिस ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन कार बुरी तरह से पिचकने के कारण शव अंदर फंस गए थे। क्रेन की मदद से ट्रॉले में फंसी कार को बाहर निकाला गया और दरवाजे तोड़कर घायलों को निकाला गया। करीब 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकालकर मोर्चरी भेजा गया।
हादसे में जालोर जिले के कुम्हारों का वास निवासी नारायण प्रजापत (58) पुत्र नरसाराम, उनकी पत्नी पोशी देवी (55), बेटे दुष्यंत (24), ड्राइवर कालूराम (40) पुत्र प्रकाश चांदराई, उनके बेटे यशराम (4) और जयदीप पुत्र पुखराज प्रजापत की मौत हो गई। वहीं जयदीप की मां दरिया देवी (35) गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024