Pal Pal India

राइट टू हेल्थ बिल का विरोध जारी

राज्य के सभी निजी अस्पताल रहेंगे बंद 
 
राइट टू हेल्थ बिल का विरोध जारी 

जयपुर, 18 मार्च। राजस्थान सरकार द्वारा राइट टू हेल्थ बिल लाये जाने का विरोध लगातार बढता रहा है। जिसके चलते शनिवार देर रात को राज्य के सभी निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने अपने-अपने अस्पताल बंद करने का निर्णय लिया गया है।

ज्वाइंट एक्शन कमेटी राजस्थान के मीडिया चेयरमैन डॉ. संजीव गुप्ता ने बताया कि 23 फ़रवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ज्वाइंट एक्शन कमेटी की सफल समझौता वार्ता होने के बाबजूद भी उसकी पालना राज्य के आला अधिकारियों द्वारा नहीं जाने के कारण राज्य के समस्त चिकित्सक उद्वेलित है।

जॉइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष डॉ. सुनील चुग ने बताया कि राज्य के समस्त निजी चिकित्सक आंदोलन करने के लिए मजबूर है। इसलिए राज्य के समस्त निजी अस्पतालो में शनिवार रात से चिरंजीवी योजना और आरजीएचएस का बायकॉट शुरू करने के साथ-साथ राज्य के सभी निजी अस्पताल संपूर्ण बंद करने का निर्णय किया है और वहीं हड़ताल के दौरान इमरजेंसी भी बंद रहेगी।