Pal Pal India

शिक्षा विभाग में अगले एक महीने तक कार्मिक और शिक्षकों की छुट्टियों पर रोक

 
शिक्षा विभाग में अगले एक महीने तक कार्मिक और शिक्षकों की छुट्टियों पर रोक
जयपुर, 18 मार्च। प्रदेश में शिक्षा विभाग की ओर से संचालित सभी सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों, कार्मिकों की छुट्टियों पर अगले एक महीने तक पाबंदी लगा दी गई है। शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं।

आदेशों के अनुसार 16 अप्रैल तक सभी शिक्षकों, कार्मिकों के अवकाश पर रोक लगाई गई है। बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन को लेकर यह निर्णय किया गया है। विशेष कारण और परिस्थिति होने पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय की ओर से अनुमति होने पर ही संबंधित सक्षम अधिकारी की ओर से अवकाश स्वीकृत किया जा सकेगा। दरअसल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा दसवीं, बारहवीं के साथ ही पांचवी और आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं होनी है। ऐसे में शिक्षकों और कर्मचारियों की आवश्यकता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह निर्णय किया है।

कई बार कार्मिकों और शिक्षकों के अवकाश पर होने के चलते परीक्षाओं के सफल संचालन में बाधा होने की संभावना रहती है। लगातार मिल रही इस तरह की शिकायतों के बाद शिक्षा निदेशक ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। बारहवीं की परीक्षा 9 मार्च से शुरू हो चुकी है। ये परीक्षा 12 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा सुबह 8.45 बजे शुरू होगी और 11.30 बजे समाप्त होगी। वहीं 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से शुरू हो चुकी है। 10वीं की परीक्षा 11 अप्रैल तक चलेगी। आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं 21 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल तक चलेंगी, वहीं पांचवीं बोर्ड की परीक्षाएं 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक आयोजित होंगी।