Pal Pal India

पुलिस ने पीछा किया तो तस्कर स्कॉर्पियो में छोड़ भागे, 19 लाख का अफीम डोडा चूरा जब्त

 
पुलिस ने पीछा किया तो तस्कर स्कॉर्पियो में छोड़ भागे, 19 लाख का अफीम डोडा चूरा जब्त
पाली, 22 अगस्त। पुलिस ने सोमवार रात तस्करों का पीछा किया तो गोदावास गांव के निकट लाखों रुपए के अफीम डोडा चूरा से भरी स्कॉर्पियो छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने डोडा-पोस्त और स्कॉर्पियो जब्त की और फरार तस्करों की तलाश शुरू की है।

मारवाड़ जंक्शन एसएचओ देवेन्द्रसिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 21 अगस्त की रात को तस्करों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की लेकिन वे गोदावास गांव की तरफ भाग गए। पीछाकर गोदावास गांव के निकट उनकी घेराबंदी की तो अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर स्कॉर्पियो छोड़कर फरार हो गए। तलाशी में स्कॉर्पियो में 21 कट्टों में 386.200 किलो डोडा पोस्त मिला। जिसे जब्त किया और फरार तस्करों की तलाश शुरू की। जब्त किए गए डोडा चूरा बाजार कीमत करीब 19 लाख रुपए है। तस्कर काली घाटी से होकर जोधपुर की और डोडा चूरा की सप्लाई लेकर जा रहे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। कार्रवाई में सिरियारी थाने के एएसआई नरपतसिंह और मारवाड़ जंक्शन के ड्राइवर कांस्टेबल राजकुमार की मुख्य भूमिका रही।

उल्लेखनीय है कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पाली पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले भर में विशेष अभियान चलाए जा रहे है। इसके तहत शराब, डोडा चूरा, स्मैक सहित अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया है। सभी थानाप्रभारी को भी इसको लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है। ताकि तस्करी के मामले पकड़े जा सके।