Pal Pal India

गणगौरी तीज 24 मार्च को: तीजणियों में छाया उत्साह

 
गणगौरी तीज 24 मार्च को: तीजणियों में छाया उत्साह,
जोधपुर, 15 मार्च। मारवाड़ की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में प्रतिवर्ष मनाये जाने वाला गणगौर का त्योहार चैत्र शुक्ल तीज सोमवार 24 मार्च को धूमधाम से मनाया जायेगा।

श्री गणगौर समिति के समन्वयक अशोक लोहिया ने बताया कि गवर माता की सवारी 24 मार्च को सायं 5 बजे पेला मून्दड़ों की गली, राखी हाऊस से प्रारम्भ होकर पुंगलपाड़ा, हट्टडियों का चौक, कबूतरों का चौक, जालोरी गेट के अन्दर, बालवाड़ी स्कूल, खाण्डा फलसा, आडा बाजार, सर्राफा बाजार, कपड़ा बाजार, सिटी पुलिस, त्रिपोलिया बाजार होते हुए घण्टाघर में विश्राम करेगी।

अध्यक्ष मूलचन्द मून्दड़ा ने बताया कि शोभायात्रा की सभी तैयारियां शुरू की जा रही हैं। शोभायात्रा में घोड़े, ऊंट, पैदल झाँकियां एवं ट्रेक्टर ट्रोली में आकर्षक धार्मिक झांकियों का समावेश रहेगा।

समिति के सचिव ने बताया कि शोभायात्रा में हाइड्रॉलिक ट्रोली युक्त पालकी में गंवर माता की शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि 1952 से लगातार 71 वर्षों से मारवाड़ की आस्था की प्रतीक गवर माता की शोभायात्रा निकाली जा रही है। शोभायात्रा के लिए पार्वती रूपी गवर को विशेष रूप से साढ़े चार किलो स्वर्णाभूषणों से सजाया जाता है।