Pal Pal India

पश्चिमी राजस्थान मेें तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा बीटीयू

पहला दीक्षांत समारोह 20 को
 
 पश्चिमी राजस्थान मेें तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा बीटीयू
बीकानेर, 17 मार्च। पश्चिमी राजस्थान में तकनीकी शिक्षा के सशक्तीकरण, सुदृढ़ीकरण, संस्थागत उत्कृष्टता, विद्यार्थियों के शैक्षिक संवर्धन के साथ तकनीकी शिक्षा के आधारस्तम्भ के रुप में विकास के नए आयाम स्थापित करने वाले बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (बीटीयू) का पहला दीक्षांत समारोह 20 मार्च को रवींद्र रंगमंच पर राज्यपाल कलराज मिश्र की मौजूदगी में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को बीटीयू के कुलपति प्रो. अम्बरीश शरण विद्यार्थी ने पत्रकार सम्मेलन में दी।

कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण, हॉस्टल बिल्डिंग का शिला पूजन व विश्विद्यालय कैंटीन का लोकार्पण भी किया जाएगा।

दीक्षांत समारोह के दौरान इस वर्ष बीटेक 1481, बीटेक (होनर्स) 16, एमबीए 576, एमसीए 101, एमटेक 7, पीएचडी 1 सहित कुल 2182 डिग्रीयां प्रदान की जाएगी एवं स्वर्ण पदक की श्रेणी में बीटेक 14, एमबीए 2, एमसीए 1 पाठ्यक्रम सहित कुल 17 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के विद्यार्थी अरविन्द कुमार को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी।

कुलपति प्रो. अम्बरीश शरण विद्यार्थी ने पत्रकारों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा नवीनतम प्रौद्योगिकी और तकनीकी में मरूप्रदेश और राजस्थान के अन्य भागों की भौगोलिक परिस्थिति, प्राकृतिक संसाधन और अन्य आवश्यकताओं को समझकर तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान के उत्कृष्टता केन्द्र के रूप में नई पहचान स्थापित की हैं।