Pal Pal India

बिलों में फ्यूल सरचार्ज वसूली के खिलाफ भाजपा करेगी धरना प्रदर्शन

 
बिलों में फ्यूल सरचार्ज वसूली के खिलाफ भाजपा करेगी धरना प्रदर्शन

जयपुर, 17 मई। भारतीय जनता पार्टी बिजली बिलों में फ्यूल सरचार्ज वसूली के विरोध में 17, 18 और 19 मई को धरना प्रदर्शन करेगी। पार्टी बिजली बिलों में बढ़ी हुई दरों को लेकर आमजन को जागरूक करेगी।

भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने वर्ष 2018 में वादा किया था कि यदि हमारी सरकार बनेगी तो प्रदेश की जनता पर एक पैसे भी बिजली बिल बढ़ोतरी का भार नहीं डालेंगे। लेकिन धीरे धीरे कोरोना के दौरान वे फ्यूल चार्ज का बढ़ना और अब लगातार बिजली बिलों में सरचार्ज के रूप में पहले 45 पैसे बढ़ना और अब 52 पैसों की बढ़ोतरी की करना इस बात को इंगित करता है कि राजस्थान की सरकार अपने वादे से मुकर रही है।

भाजपा तीन दिनों तक लगातार 17, 18 और 19 मई को यह आंदोलन करेगी। इस दौरान भाजपा के सांसद, विधायक पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, जिला प्रमुख, पूर्व जिला प्रमुख, पार्टी के जिलाध्यक्ष पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी ये अपने अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर लाइव आकर जनता को जागृत करने का काम करेंगे। कैसे वादा करके सत्ता में आने वाली कांग्रेस जनता से वादाखिलाफी कर रही है? सभी ज़िलों के ऊपर पार्टी के प्रदेश प्रभारी, पार्टी के जिलाध्यक्ष, सांसद प्रेस कॉन्फ़्रेन्स के माध्यम से भी जनता को जाग्रत करने का काम करेंगे। इस मुद्दे के ऊपर आमजन की भावनाएं जुड़ी हुई है।

जनभावनाओं से जुड़े हुए तमाम मुद्दे भारतीय जनता पार्टी ने इन मामलों को जनता को जागृत करने के लिए और सरकार को झूकाने के लिए हमेशा तैयार रहती है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आइए हम सब मिलकर आगामी 3 दिनों तक भारी जनता पार्टी इस आंदोलन की मुहिम में अपना सहयोग प्रदान करें।