Pal Pal India

राजस्थान में बजरंग दल की शौर्य जागरण रथयात्रा का आगाज 16 सितंबर को

 
राजस्थान में बजरंग दल की शौर्य जागरण रथयात्रा का आगाज 16 सितंबर को

जयपुर, 09 सितंबर। राजस्थान में बजरंग दल की शौर्य जागरण रथयात्रा का आगाज 16 सितंबर को सालासर बालाजी से होगा। इसके आयोजन की घोषणा विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर की गई है। शौर्य जागरण रथयात्रा का मकसद सनातन संस्कृति, अवैध धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे मुद्दों से देश को अवगत कराना है। यह जानकारी बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक राकेश कुमार ने दी।

कुमार ने बताया कि यह शौर्य जागरण रथयात्रा पूरे प्रदेश का भ्रमण कर 24 सितंबर को जयपुर पहुंचेगी। राजधानी में यात्रा के समापन के मौके पर भव्य सभा का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में षड्यंत्र के तहत हिंदू समाज पर प्रहार किया जा रहा है। शौर्य जागरण रथयात्रा का निकालने का निर्णय 25 जून को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विश्व हिंदू परिषद की राष्ट्रीय बैठक में लिया गया।

राकेश कुमार ने कहा कि देश में धर्मांतरण, सनातन धर्म पर हमला और लव जिहाद जैसे प्रयास हिंदू संस्कृति पर हमला हैं। मिशनरियों के कुत्सित प्रयास से हिंदू संस्कृति को बचाने के लिए यह यात्रा निकाली जाएगी ताकि युवाओं को अपने देश की महान परंपराओं, सभ्यताओं और संस्कृति से अवगत किया जा सके।