Pal Pal India

आलिया ने शारीरिक बाधाओं के बावजूद 10वीं परीक्षा में पाये 83 प्रतिशत

 
आलिया ने शारीरिक बाधाओं के बावजूद 10वीं परीक्षा में पाये 83 प्रतिशत
जयपुर, 21 मई। जयपुर के द पैलेस स्कूल की विशेष छात्रा आलिया ने सीबीएसई बोर्ड में 10वीं कक्षा (2022-23) की परीक्षा में 83 प्रतिशत हासिल करके सभी के लिए एक उदहारण पेश किया है। स्कूल की फाउंडर, दीया कुमारी ने इस शानदार उपलब्धि के लिए आलिया और उसके माता-पिता को बधाई दी।

गौरतलब है कि आलिया को सेरेब्रल पाल्सी है और उसे दृष्टिदोष और आंख और हाथ के बीच समन्वय की बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जिससे कि उसे अपने आप लिखने, पाठ्य पुस्तकों से पढ़ने और शिक्षक बोर्ड पर जो भी लिखते हैं, उसे समझने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

द पैलेस स्कूल की प्रिंसिपल उर्वशी वर्मन ने कहा कि आलिया की उपलब्धि पर शिक्षक और पूरा पैलेस स्कूल परिवार बेहद खुश है और भविष्य में भी आलिया की सफलता की कामना करते हैं। उन्होंने बताया कि आलिया ग्रेड 1 से द पैलेस स्कूल में पढ़ रही है और तब से द पैलेस स्कूल का पूरा स्टाफ अलग-अलग तरीकों से उसे सपोर्ट कर रहा है। स्कूल ने हमेशा से उसके धैर्य, दृढ़ संकल्प, निष्ठा और क्षमता को प्रोत्साहन दिया है।

उल्लेखनीय है कि आलिया ने सभी चुनौतियों और शारीरिक बाधाओं के बावजूद, अंग्रेजी/साइबर/विज्ञान ओलंपियाड में हिस्सा लेकर कई मेडल्स भी प्राप्त किए हैं।