Pal Pal India

पश्चिमी विक्षोभ के असर से रंगत खो चुकी सर्दी

14 से दोबारा दिखा सकती है अपना रौद्र रूप 
 
पश्चिमी विक्षोभ के असर से रंगत खो चुकी सर्दी  
जयपुर, 12 जनवरी। पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में सर्दी ने रंगत खो दी है। दिन में तेज धूप के कारण सर्दी का रंग फीका हो गया है। वहीं सूर्यास्त के बाद भी हवा नहीं चलने के कारण सर्दी नहीं रही। ऐसे में लोगों ने दिन में स्वेटर उतार दिए। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई। हालांकि अभी सर्दी की आमद बनी हुई है। प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी होने से आमजन को शीतलहर से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन मकर सक्रांति पर एक बार फिर कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। चौदह जनवरी से मौसम विभाग ने 8 जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इन जिलों में शीतलहर और अति शीतलहर चलने की संभावना जताई है। गुरुवार को जयपुर के कई इलाकों में सुबह देर तक कोहरे का असर देखा गया।

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 12 जनवरी को उत्तर पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है। इसके असर से प्रदेश के उत्तरी पश्चिमी और उत्तरी भागों में 12-13 जनवरी को बादल छाए रहेंगे। हालांकि इस दौरान व्यापक स्तर पर बारिश या मावठ होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार 14 जनवरी से प्रदेश के अधिकतर भागों में एक बार फिर उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बड़ी गिरावट होने से एक नया शीतलहर का दौर बीकानेर संभाग से शुरू होगा।

जयपुर मौसम केंद्र ने 14 जनवरी को अलवर, झुंझुनूं, बीकानेर, श्रीगंगानगर और नागौर जिलों मे शीतलहर को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ में शीतलहर और अति शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पन्द्रह जनवरी से शीतलहर की तीव्रता में बढ़ोतरी होने से बीकानेर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के अधिकतर भागों में शीतलहर से तीव्र शीतलहर दर्ज होने की प्रबल संभावना है।

बीती रात अजमेर में 11 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 8.7, वनस्थली में 10, अलवर में 4.2, जयपुर में 10.4, पिलानी में 5.4, सीकर में 5.5, कोटा में 11.5, बूंदी में 11.6, चित्तौड़गढ़ में 10.4, डबोक में 9.4, बाड़मेर में 11.2, पाली में 13, जैसलमेर में 9.9, जोधपुर में 9.4, फलौदी में 9.8, बीकानेर में 6.7, चूरू में 4.5, श्रीगंगानगर में 5.6, धौलपुर में 5, नागौर में 7, टोंक में 15.8, बारां में 7.9, डूंगरपुर में 12.2, हनुमानगढ़ में 6.2, जालोर में 7.7, सिरोही में 7.7, सवाई माधोपुर में 8, फतेहपुर में 5, करौली में 4.5 और बांसवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया।

मौसम विभाग के अनुसार 12 और 13 जनवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिम राजस्थान के कुछ भागों में बादल छाए रहने की संभावना है। पन्द्रह जनवरी से उत्तरी हवाएं मैदानी राज्यों में आने लगेगी, जिससे तापमान में गिरावट होगी। राजस्थान समेत पूरे मध्य भारत के राज्यों में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होगा।