Pal Pal India

अमृतसर से 40 किलो हेरोइन बरामद, चार तस्कर पकड़े गए​​​​​​​

 
  अमृतसर से 40 किलो हेरोइन बरामद, चार तस्कर पकड़े गए​​​​​​​
चंडीगढ़, 15 जनवरी  काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने नारकोटिक तस्करी मॉड्यूल के खिलाफ अभियान में चार तस्करों को गिरफ्तार करके उनके पास से 40 किलो हेरोइन बरामद की है।
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को चंडीगढ़ में बताया कि मोगा के गांव कोट ईसे खां निवासी नरिंदर सिंह उर्फ नन्नी, सूरज, जैकब मसीह और अजय कुमार उर्फ रवि को अमृतसर-तरनतारन हाईवे पर पकड़ा गया है। इनके पास से 40 किलो हेरोइन बरामद करने के अलावा पुलिस टीमों ने नशों की खेप ले जाने के लिए इस्तेमाल की जा रही कारें टोयोटा कोरोला एल्टिस (पी.बी.03ए.के.1810) और बीएम डब्ल्यू. (यू.पी.14 सी.जे.4646) को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार मुलजिमों ने हेरोइन की बड़ी खेप अपने हैंडलर के निर्देशों पर पंजाब में विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करने के लिए प्राप्त की थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगले-पिछले संबंधों और समूची सप्लाई चेन का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है। इस संबंध में मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।