Pal Pal India

अमृतसर में दो हवाला कारोबारी गिरफ्तार

17 लाख भारतीय रुपये और 4 हजार अमेरिकी डॉलर बरामद
 
  अमृतसर में दो हवाला कारोबारी गिरफ्तार
चंडीगढ़, 16 मार्च  पंजाब पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर से दो हवाला ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उनसे बड़ी मात्रा
में भारतीय रुपये और अमेरिकी करेंसी बरामद की है।
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को बताया कि पकड़े गए आरोपितों की पहचान सुखजीत सिंह और रणबीर सिंह के तौर पर हुई है। ये दोनों आरोपित नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े अवैध वित्तीय लेनदेन में शामिल थे। यह गिरफ्तारी पुलिस स्टेशन घरिंडा द्वारा की गई 561 ग्राम हेरोइन की जब्ती की जांच के दौरान हुई, जिसमें आरोपितों के हवाला नेटवर्क से जुड़े होने का खुलासा किया था।
डीजीपी के अनुसार दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में नकदी और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद हुए। जिसमें पुलिस ने 17,60,000 रुपये, 4,000 अमेरिकी डॉलर और एक लैपटॉप जब्त किया, जिसमें लेनदेन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी फीड है। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ जारी है।
News Hub