मोहाली में मुठभेड़ के बाद अर्श डल्ला गैंग के तीन शूटर पकड़े गए, पंजाब पुलिस के डीएसपी घायल
- बठिंडा में व्यापारी नेता की हत्या करके जीरकपुर के होटल में छिपे थे गैंगस्टर
Nov 1, 2023, 19:19 IST

चंडीगढ़, 01 नवंबर पंजाब पुलिस ने बुधवार को मोहाली जिले के कस्बा जीरकपुर में मुठभेड़ के बाद अर्श डल्ला गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार लिया। मुठभेड़ के दौरान एक गैंगस्टर व पंजाब पुलिस के डीएसपी घायल हुए हैं। पकड़े गए गैंगस्टर तीन दिन पहले बठिंडा में व्यापारी नेता की हत्या करने के बाद जीरकपुर के एक होटल में छिपे हुए थे।
शनिवार को बठिंडा में व्यापारी हरजिंदर सिंह जौहल उर्फ मेला की हत्या की गई थी। इस हत्या के बाद तीनों गैंगस्टर जीरकपुर के एक होटल में ठहरे थे। विदेश में बैठे अर्श डल्ला ने मंगलवार को ही विदेश से सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पोस्ट डालकर जौहल की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। अर्श डल्ला ने पोस्ट में लिखा था कि हाल ही में बठिंडा में मॉल रोड मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष मेला की हुई हत्या की पूरी जिम्मेदारी मैं ले रहा हूं। डल्ला ने लिखा था कि मल्टी स्टोरी पार्किंग के ठेके को लेकर मेरा उससे विवाद हो गया था। मैंने कई बार समझाने की कोशिश कि वह मेरे काम में दखल न दे, लेकिन वो समझने को तैयार नहीं था। इसके चलते हमने उसकी हत्या कर दी।
तीनों अपराधियों के बारे में मोहाली स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल को जानकारी मिली थी। मोहाली पुलिस ने बुधवार को होटल की घेराबंदी करके तीनों गैंगस्टरों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन फायरिंग शुरू होने पर पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई।
मोहाली के एसपी रूरल मनप्रीत सिंह ने बताया कि तीनों गैंगस्टर विदेश में बैठे अर्श डल्ला के गैंग से जुड़े हैं। इन तीनों की पहचान लवजीत, कमलजीत और परमजीत के रूप में हुई। तीनों ही मानसा जिले के रहने वाले हैं। एनकाउंटर के बाद इनके कब्जे से .32 और .30 बोर के 2 हथियार बरामद हुए। पुलिस की घेराबंदी के बाद दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक गैंगस्टर लवप्रीत के पैर में गोलियां लगी है। उसको मोहाली के फेज-6 स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ में मोहाली एसएसओसी के डीएसपी पवन कुमार भी घायल हो गए। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार को बठिंडा में व्यापारी हरजिंदर सिंह जौहल उर्फ मेला की हत्या की गई थी। इस हत्या के बाद तीनों गैंगस्टर जीरकपुर के एक होटल में ठहरे थे। विदेश में बैठे अर्श डल्ला ने मंगलवार को ही विदेश से सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पोस्ट डालकर जौहल की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। अर्श डल्ला ने पोस्ट में लिखा था कि हाल ही में बठिंडा में मॉल रोड मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष मेला की हुई हत्या की पूरी जिम्मेदारी मैं ले रहा हूं। डल्ला ने लिखा था कि मल्टी स्टोरी पार्किंग के ठेके को लेकर मेरा उससे विवाद हो गया था। मैंने कई बार समझाने की कोशिश कि वह मेरे काम में दखल न दे, लेकिन वो समझने को तैयार नहीं था। इसके चलते हमने उसकी हत्या कर दी।
तीनों अपराधियों के बारे में मोहाली स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल को जानकारी मिली थी। मोहाली पुलिस ने बुधवार को होटल की घेराबंदी करके तीनों गैंगस्टरों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन फायरिंग शुरू होने पर पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई।
मोहाली के एसपी रूरल मनप्रीत सिंह ने बताया कि तीनों गैंगस्टर विदेश में बैठे अर्श डल्ला के गैंग से जुड़े हैं। इन तीनों की पहचान लवजीत, कमलजीत और परमजीत के रूप में हुई। तीनों ही मानसा जिले के रहने वाले हैं। एनकाउंटर के बाद इनके कब्जे से .32 और .30 बोर के 2 हथियार बरामद हुए। पुलिस की घेराबंदी के बाद दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक गैंगस्टर लवप्रीत के पैर में गोलियां लगी है। उसको मोहाली के फेज-6 स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ में मोहाली एसएसओसी के डीएसपी पवन कुमार भी घायल हो गए। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।