Pal Pal India

आतंकी रिंदा व लंडा के तीन गुर्गे हथियार समेत गिरफ्तार

 
 आतंकी रिंदा व लंडा के तीन गुर्गे हथियार समेत गिरफ्तार
चंडीगढ़, 7 फरवरी  पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और कनाडा में रहकर गैंग चला रहे लखबीर सिंह लंडा के तीन गुर्गों को हथियारों समेत दबोचा है। इनकी पहचान जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन, बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्का व कुलिवंदर सिर्फ उर्फ काला के रूप में हुई है। इनके पास से दो पिस्तौल व 10 कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार सुबह बताया कि आरोपितों पर केस दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि वह विदेश में बैठे अपने हैंडलर के संपर्क में थे और उनके इशारे पर वारदातों को अंजाम दे रहे थे। आरोपित जोबनजीत सिंह पर पहले यूएपीए, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस व आईटी का केस दर्ज है। आरोप है कि उसे आरडीएक्स से जुड़े मामले में दो साल पहले पकड़ा गया था। उस समय भी उसके पाकिस्तान से लिंक सामने आए थे। उस समय उसे राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था।
दूसरे आरोपित बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्का का भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उस पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज है। हालांकि पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उम्मीद है कि कुछ और खुलासे होंगे। जबकि कुलविंदर सिंह उर्फ काला के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।