टारगेट कीलिंग की फिराक में तीन आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
Updated: Nov 25, 2024, 19:34 IST
चंडीगढ़, 25 नवंबर पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एसएएस नगर की पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान तीन आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। आराेपिताें के कब्जे से दो अवैध पिस्टल और 18 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपित पंजाब में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि एसएएस नगर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में एजीटीएफ ने एक संगठित आपराधिक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। जिसे तिहाड़ जेल में बंद मनजीत महल चला रहा था। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने मनजीत के तीन गुर्गाें को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपिताें का आपराधिक रिकॉर्ड है। तीनों आरोपिताें के खिलाफ हरियाणा और दिल्ली में कई मामले दर्ज हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि यह आरोपी अपने हैंडलर मनजीत महल के निर्देश पर राज्य में सनसनीखेज अपराधों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। आरोपियों ने पंजाब में किसी व्यक्ति की टारगेट किलिंग करनी थी। वह हत्या कर पाते, इससे पहले पुलिस ने उसे उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि एसएएस नगर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में एजीटीएफ ने एक संगठित आपराधिक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। जिसे तिहाड़ जेल में बंद मनजीत महल चला रहा था। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने मनजीत के तीन गुर्गाें को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपिताें का आपराधिक रिकॉर्ड है। तीनों आरोपिताें के खिलाफ हरियाणा और दिल्ली में कई मामले दर्ज हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि यह आरोपी अपने हैंडलर मनजीत महल के निर्देश पर राज्य में सनसनीखेज अपराधों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। आरोपियों ने पंजाब में किसी व्यक्ति की टारगेट किलिंग करनी थी। वह हत्या कर पाते, इससे पहले पुलिस ने उसे उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।