Pal Pal India

टाटा समूह लुधियाना में लगाएगा प्लांट, सीएम मान ने रखी आधारशिला

  2600 करोड़ के प्रोजेक्ट से रोज़गार के अवसर मिलेंगे, स्थानीय नौजवानों को मिलेगी प्राथमिकता
 
- 2600 करोड़ के प्रोजेक्ट से रोज़गार के अवसर मिलेंगे, स्थानीय नौजवानों को मिलेगी प्राथमिकता
लुधियाना, 20 अक्टूबर  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि टाटा ग्रुप की तरफ से व्यापक निवेश करने से राज्य में औद्योगिक विकास पर तरक्की के नये युग का आग़ाज़ हुआ है। शुक्रवार को लुधियाना स्थित हाई-टैक वैली में 2600 करोड़ रुपये की लागत से 115 एकड़ में स्थापित हो रहे ग्रीन स्टील प्लांट की आधारशिला रखने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया भर में टाटा का बहुत बड़ा रुतबा और प्रतिष्ठा है। राज्य में टाटा के बड़े निवेश से निश्चित रूप से अन्य कंपनियों को राज्य में प्रवेश करने के लिए प्रेरणा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा प्लांट स्थापित करने जा रहे टाटा ग्रुप ने राष्ट्रीय आज़ादी संघर्ष में अहम भूमिका अदा की। इस प्रोजेक्ट से नौजवानों के लिए रोज़गार के नये आयाम कायम होंगे और राज्य के औद्योगिक विकास को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस प्लांट के साथ लगते इलाकों के नौजवानों को रोज़गार के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार इस समय पर राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर कर रही है। इस प्रोजेक्ट के बारे में किये गए ऐलान के एक साल के अंदर ही इस बड़े प्लांट का काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के बड़े प्रयासों के कारण ही पंजाब में 16 मार्च, 2022 से अब तक 56 हजार 796 करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ है, जिससे रोज़गार के 2.92 लाख मौके पैदा होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि फरवरी, 2023 में अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, मोहाली और पठानकोट में सम्मेलन करवा कर स्थानीय उद्योगपतियों को अपने विचार और सुझाव पेश करने के लिए उपयुक्त मंच मुहैया करवाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रोजेक्ट की स्थापना होने से राज्य की अर्थव्यवस्था और यहां के लोगों पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव से पंजाब बहुत उत्साहित है। उन्होंने पंजाब में टाटा स्टील को आने वाले समय में सरकार की तरफ़ से पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया।