Pal Pal India

सूफी गायक नूरा सिस्टर्स को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के नाम से धमकी, मांगी फिरौती

 
पंजाब की सूफी सिंगर नूरा सिस्टर्स को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया
चंडीगढ़, 20 अक्टूबर  पंजाब की सूफी सिंगर नूरा सिस्टर्स को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के नाम से जान से मारने की धमकी देते हुए फिरौती की मांग की गई है। जालंधर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच नूरा सिस्टर्स की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना डिवीजन नंबर-1 के एसएचओ सुखबीर सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच के बाद जल्द केस दर्ज करेगी। पुलिस को दी गई शिकायत में सुल्ताना नूरा के पति ने बताया कि उनकी पत्नी के निजी फोन पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया था, जिसमें अपने आप को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का करीबी बताकर जान से मारने की धमकी देते हुए फिरौती मांगी गई। इसके बाद उसके पति ने शुक्रवार को जालंधर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।