शहीद सत्यप्रकाश प्रभाकर की प्रतिमा का अनावरण, वीरेश शांडिल्य बोले-आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक जनआंदोलन जरूरी
पीएम मोदी के नेतृत्व में हर भारतवासी सुरक्षित महसूस करता है: शांडिल्य
Updated: Mar 16, 2025, 19:04 IST

अमृतसर, 17 मार्च राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नगर कौंसिल प्रधान रहे शहीद सत्यप्रकाश प्रभाकर की प्रतिमा का अनावरण एवं शहीदी समागम का आयोजन राजपुरा के बाहवालपुर भवन में किया गया। समारोह में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिंदू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने शिरकत कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में पंजाब सरकार के तीन बार कैबिनेट मंत्री रहे डॉ. हरबंस लाल ने भी भाग लिया और शहीद प्रभाकर के बलिदान को नमन किया। आयोजन महावीर क्रांति सेवा संघ द्वारा किया गया, जिसमें संघ के संयोजक अशोक चक्रवर्ती ने वीरेश शांडिल्य का स्वागत किया और उन्हें भगवा दोशाला भेंट कर सम्मानित किया। शांडिल्य ने कार्यक्रम के आयोजकों को 21 हज़ार रुपये की राशि देशहित में शहीदों का प्रचार करने के लिए दी । वीरेश शांडिल्य ने शहीद सत्यप्रकाश प्रभाकर के बेटे विजय प्रभाकर व उनके परिवार एवं संयोजक अशोक चक्रवर्ती को कृपाण एवं भगवा दोशाला देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सत्यप्रकाश प्रभाकर ने हिंदू-सिख समाज को जोड़ने का कार्य किया, जो आतंकवादियों को स्वीकार नहीं था। इसी कारण उन्हें आतंकियों ने गोलियों से भून दिया। शांडिल्य ने कहा कि पंजाब की युवा पीढ़ी को शहीद प्रभाकर की सोच से जुड़ने की जरूरत है। जिस तरह से कट्टरपंथी ताकतें पंजाब का माहौल खराब कर रही हैं, उसके खिलाफ सामूहिक जनआंदोलन समय की मांग है। उन्होंने मंच से संत समाज एवं गणमान्यों की उपस्थिति में घोषणा की कि अगर मेरी जान भी जाए, तो वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हुए और देश की एकता एवं अखंडता को मजबूत करते हुए जानी चाहिए। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह देश की सुरक्षा का कवच हैं और भारत को मज़बूत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारतवासी आज खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। शांडिल्य ने कहा मेरा जन्म आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए हुआ है। मेरे पिता ने मुझे राष्ट्रसेवा की प्रेरणा दी और शहीद सत्यप्रकाश प्रभाकर जैसे वीरों की गाथाएँ उनके आतंकवाद के ख़िलाफ मुहिम में उन्हें बेहद हौंसला देती है । वहीं शांडिल्य ने कहा अशोक चक्रवर्ती ने 1990 के दशक में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राजपुरा में काम किया और वह आतंकवाद के ख़िलाफ और शहीदों की सोच पर पहरा दे रहे है इसलिए उन्हें भी सुरक्षा पंजाब सरकार दें । इस अवसर पर आरएसएसएस के वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह, कुलदीप सिंह सिद्धपुरा, इकबाल सिंह, भाजपा नेता हरजीत ग्रेवाल, अशोक शास्त्री एवं संत समाज के गणमान्य मौजूद रहे ।