Pal Pal India

सिद्धू मूसेवाला की माैत के बाद रिलीज हाेगा उनका आठवां गीत

 
  सिद्धू मूसेवाला की माैत के बाद रिलीज हाेगा उनका आठवां गीत
चंडीगढ़, 22 अगस्त  पंजाब के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उनका आठवां गीत 30 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है।यह जानकारी सिद्धू मूसेवाला के सोशल मीडिया अकांउट पर गुरुवार को दी है।
मूसेवाला के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस गाने का एक पोस्टर भी पोस्ट किया गया है। जिससे साफ है कि इस गाने का नाम अटैच है। इस गाने को स्टील बैंगलेज और फरैडो के सहयोग से पूरा किया गया है। सिद्धू मूसेवाला का यह इस साल का तीसरा गाना है, जो रिलीज होने जा रहा है। ये गीत सिद्धू मूसेवाला के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज होगा या स्टील बैंगलेज के चैनल पर, इसकी जानकारी अभी सिद्धू मूसेवाला टीम ने साझा नहीं की है।