Pal Pal India

एसजीपीसी ने बुलाई आपात बैठक, अकाल तख्त जत्थेदार पर होगी चर्चा

 
एसजीपीसी ने बुलाई आपात बैठक, अकाल तख्त जत्थेदार पर होगी चर्चा
चंडीगढ़, 16 जून। श्री गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) व अकाल तख्त साहिब में चल रहे विवाद के बीच शुक्रवार को एक बार फिर एसजीपीसी की ओर से आपात बैठक बुलाई गई है। इस बैठक का एजेडा तो जारी नहीं किया गया है लेकिन एक बार फिर अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को हटाने के प्रयास किए जा सकते हैं।

ज्ञानी हरप्रीत सिंह उस समय सुर्खियों में आए जब वह आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा व फिल्म अभिनेत्री परणीति चोपड़ा की सगाई में शामिल हुए। बताया जाता है कि अकाल तख्त साहिब जत्थेदार द्वारा वहां हुई अरदास की रस्म में भाग लिए जाने को विवाद शुरू हो गया था।

ज्ञानी हरप्रीत सिंह के पास इस समय श्री अकाल तख्त साहिब का अतिरिक्त कार्यभार है, जबकि वह श्री दमदमा साहिब तख्त के जत्थेदार हैं। पिछले महीने भी एसजीपीसी की बैठक बुलाई गई थी। उसमें पहले श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को हटाने पर ही बात हुई थी। लेकिन ज्ञानी हरप्रीत सिंह को लेकर अकाली दल में फूट पडऩे लगी। प्रकाश सिंह के सहयोगी, सीनियर अकाली नेता और सुखबीर बादल के करीबी एक दूसरे के आमने सामने आ गए। जिसके बाद अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने इस फैसले को टाल दिया था।