Pal Pal India

पंजाब के लुधियाना में स्कूली छात्रा से गैंगरेप

बस चालक स्कूल से छुट्‌टी करवाकर होटल ले गया, दोस्तों संग रेप कर वीडियो बनाई 
 
पंजाब के लुधियाना में स्कूली छात्रा से गैंगरेप 

लुधियाना, 5 मार्च। लुधियाना में छात्रा से गैंगरेप की घटना सामने आई है। पीडि़त छात्रा से आरोपी स्कूल बस का ड्राइवर वॉट्सऐप पर चैटिंग करता था। इस बीच वह उसे बहला-फुसलाकर स्कूल से छुट्‌टी दिलाकर होटल में ले गया।

होटल में उसने छात्रा को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिसको पीकर छात्रा बेसुध हो गई। बेसुध छात्रा के साथ आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ दुष्कर्म किया। उसकी वीडियो बनाई और फोटो खींच ली। अगले दिन छात्रा को आरोपी ने वीडियो और फोटो दिखा वायरल कर ब्लैकमेल किया।

वीडियो वायरल की धमकी देते हुए फिर किया रेप
छात्रा को डरा धमकाकर आरोपी ने फिर उसे होटल में बुलाया और साथियों के साथ मिल जबरदस्ती दुष्कर्म किया। सहमी छात्रा ने सारी घटना अपने परिजनों को बताई। छात्रा ने कहा कि बस का ड्राइवर राजविंद्र सिंह उसके साथ चैटिंग करता है। उसे वह 2 फरवरी को स्कूल से छुट्टी करवा होटल ले गया और उसे बेसुध कर साथियों सहित रेप किया और वीडियो बनाई।

मामले का पता चलने के बाद परिजनों ने थाना सदर में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया। आरोपियों की पहचान जसप्रीत सिंह निवासी गांव धांदरा, राजविंद्र सिंह निवासी गांव दाद (बस चालक) व लव के रूप में हुई। अभी तीनों आरोपी फरार है। 

स्कूल में गलत निगाह रखता था बस चालक
बता दें कि राजविंदर सिंह स्कूल की बस चलाता है। छात्रों को घर से ले जाना और छोडऩा उसका काम था। आरोपी लंबे समय से छात्रा पर बुरी नजर रखता था। छात्रा को झांसे में लेकर उसने घटना को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी फरार हैं।