Pal Pal India

भाजपा छोडक़र कांग्रेस में लौटेंगे राजकुमार वेरका

 
भाजपा छोडक़र कांग्रेस में लौटेंगे राजकुमार वेरका
अमृतसर, 13 अक्टूबर। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से तकरीबन छह महीने पहले पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को तगड़ा झटका लगा है। शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन टूटने के बाद भाजपा हाईकमान ने दूसरे राजनीतिक दलों के नेताओं को तोडक़र उनके सहारे पूरे पंजाब में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने का प्लान बनाया था लेकिन उसकी रणनीति पर पानी फिरता दिख रहा है। सालभर के अंदर कांग्रेस के कई बड़े चेहरों को तोडऩे वाली भाजपा से अब यही नेता किनारा करने लगे हैं। इसमें सबसे पहला नाम है राजकुमार वेरका का। पंजाब की पिछली कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके राजकुमार वेरका घर वापसी कर रहे हैं। अमृतसर में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में वेरका ने बताया कि उन्होंने भाजपा से रिजाइन दे दिया है। अब वह दिल्ली रवाना हो रहे हैं, जहां सीनियर नेताओं के सामने वह दोबारा कांग्रेस जॉइन करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा भाजपा से मोहभंग हो गया है। कांग्रेस छोडक़र मैंने सालभर पहले ये पार्टी जॉइन की लेकिन यहां भेदभाव महसूस किया। भाजपा में मुझे बनता सम्मान हासिल नहीं हुआ। मुझ से गलती हो गई थी और अब मैं इसे सुधारने के लिए वापस कांग्रेस में आ रहा हूं। मेरे बाद कई और कांग्रेसी नेता भी अगले कुछ दिनों में वापसी करेंगे।