Pal Pal India

कट्टरपंथी सांसद अमृतपाल माघी मेले पर करेगा राजनीतिक दल का ऐलान​​​​​​​

  अकाली दल ने भी मुक्तसर में करेगा सियासी कांफ्रेंस
 
  कट्टरपंथी सांसद अमृतपाल माघी मेले पर करेगा राजनीतिक दल का ऐलान​​​​​​​
-चंडीगढ़, 02 जनवरी देशद्रोह समेत कई मामलों में जांच का सामना करते हुए असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तानी सांसद अमृतपाल सिंह ने पंजाब में नया राजनीतिक दल बनाने का ऐलान किया है। अमृतपाल सिंह सांसद बनने के बाद भी जेल में ही बंद है। पंजाब की राजनीति में लोहड़ी के बाद मकर सक्रांति पर मुक्तसर में होने वाली राजनीतिक कांफ्रेंस का बड़ा महत्व माना जाता है।
कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह ने 14 जनवरी को नए राजनीतिक दल का ऐलान करने की बात कही है। अमृतपाल समर्थकों ने पंथ बचाओ, पंजाब बचाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। रैली में अमृतपाल सिंह के पिता और उनके करीबी सहयोगी पार्टी की घोषणा करेंगे। अमृतपाल सिंह के इस कदम से क्षेत्रीय राजनीति में हलचल मच गई है। उनकी पार्टी के मुद्दे राज्य में सिख समुदाय के हितों की रक्षा करना और पंजाब की स्थानीय समस्याओं जैसे बेरोजगारी, कृषि संकट और पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
इसके साथ ही वह नशे के खिलाफ भी आवाज उठाएंगे। अमृतपाल के इस कदम काे शिरोमणि अकाली दल में मची उथल-पुथल के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। इस बीच शिरोमणि अकाली दल ने इस साल 14 जनवरी को मुक्तसर के माघी मेले में सियासी कांफ्रेंस करने का ऐलान किया है।
अकाली दल प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री दलजीत सिंह चीमा के अनुसार 14 जनवरी को माघी के अवसर पर श्री मुक्तसर साहिब में एक विशाल वार्षिक अकाली सम्मेलन आयोजित करेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सम्मेलन में शिरोमणि अकाली दल के सभी वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।