पंजाब पुलिस ने अपने आपको बदलना शुरू किया

अमृतसर, 2 मार्च। अमृतसर में अजनाला पुलिस थाने पर हिंसक वारदात के बाद पुलिस ने अपने आप में बदलाव शुरू किया है। गुरदासपुर के साथ-साथ अन्य कई जिलों में मंगलवार सुबह पंजाब पुलिस ने भीड़ से लडऩे का अभ्यास शुरू किया। इसमें पुलिस ने लाठी, आंसू गैस जैसे कम घातक हथियारों से भीड़ पर काबू पाने की ट्रेनिंग ली।
ज्ञात रहे कि बीते दिनों अजनाला और चंडीगढ़ बॉर्डर पर निहंग जत्थेबंदियों व सिख रेडिकल ग्रुप्स के साथ पुलिस को दो-दो हाथ होना पड़ा। कहीं पालकी साहिब तो कहीं सामने से भीड़ के तेज हथियारों से हमला करने पर पुलिस को नुकसान भी पहुंचा और उन्हें पीछे हटना पड़ा। जिसके बाद डीजीपी पंजाब ने पुलिस में इस तरह की वारदात के लिए चेंज करने की बात की थी।
बिना नुकसान कैसे भीड़ को हटाएं
प्रशिक्षण में उग्र भीड़ को बिना अधिक नुकसान पहुंचाए कैसे पीछे हटाना व खुर्द-बुर्द करना है, की ट्रेनिंग दी गई। पुलिसकर्मियों को आंसू गैस का प्रयोग करने के बारे में भी बताया गया। इसके कवच की सहायता से पत्थरों व अन्य प्रहारों को रोकने के साथ-साथ लाठियों के प्रयोग की भी ट्रेनिंग दी गई।
मुक्तसर साहिब में हुई गतका ट्रेनिंग
इससे पहले पंजाब पुलिस ने श्री मुक्तसर साहिब में जवानों को गतके का प्रशिक्षण शुरू किया। बीते दिनों दो जो बड़ी घटनाएं हुई, उनमें निहंग जत्थेबंदियां शामिल थीं। तेजधार हथियारों से पुलिस पर हमला किया गया। जिसमें एक एसपी सहित 6 पुलिसकर्मी गंभीर घायल हुए थे।