पंजाब पुलिस ने बिहार से पकड़े बब्बर खालसा के तीन आतंकी
-गिरफ्तार आरोपित ने तरनतारन से बरामद हुए ग्रेनेड और हथियारों की डिलीवरी की थी -पूछताछ के लिए आरोपितोंं को पंजाब ला रही पुलिस
Mar 15, 2025, 20:59 IST

यह सफलता, जोबन सिंह उर्फ जोबन और गुरबख्श सिंह उर्फ लाला की गिरफ्तारी के बाद मिली है, जिनसे 290 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपित पाकिस्तान स्थित बी.के.आई. मास्टरमाइंड हरविंदर रिंदा के निर्देशों पर काम कर रहे थे। जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी करनदीप यादव ने इस साल जनवरी में तरनतारन से बरामद हुए ग्रेनेड और हथियारों की डिलीवरी की थी। तरनतारन पुलिस ने चार सदस्यों जिनकी पहचान रोबिनजीत सिंह उर्फ रोबिन, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, नवजोत सिंह उर्फ नव और जगदीप सिंह उर्फ जग्गा को दो हैंड ग्रेनेड और एक पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया था।
डीजीपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपित, जो अमृतसर के खंडवाला और छेहरटा इलाकों में रह रहे थे, उन्हें बिहार, मेधपुर के कुमारखंड पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे नेपाल भागने की योजना बना रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि गिरफ्तार तीनों आरोपितोंं को आगे की पूछताछ के लिए पंजाब लाया जा रहा है।
ऑपरेशन के विवरण साझा करते हुए पुलिस कमिश्नर अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए, डीसीपी इन्वेस्टिगेशन, एडीसीपी सिटी-2 और एसीपी वेस्ट की निगरानी में छेहरटा पुलिस स्टेशन, अमृतसर के अधिकारियों के नेतृत्व में एक गुप्त ऑपरेशन चलाया गया, जिसके दौरान आरोपियों को बिहार से सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया गया।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है, और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां एवं बरामदगियां होने की संभावना है।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024