Pal Pal India

पंजाब सीएम की पत्नी गुरप्रीत कौर ने देखा ईवी एक्सपो

 
पंजाब सीएम की पत्नी गुरप्रीत कौर ने देखा ईवी एक्सपो

चंडीगढ़, 04 फरवरी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर शनिवार को पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित किए जा रहे प्रथम तीन दिवसीय इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो का अवलोकन करने के लिए पहुंची। गुरप्रीत कौर ने प्रदर्शनी मैदान का दौरा करते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों में दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन आम लोगों में जागरूकता पैदा करने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों को भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना होगा।

गुरप्रीत कौर मान ने यहां प्रदर्शनी में भाग ले रहे वाहन निर्माताओं से बातचीत करके उनके वाहनों के बारे में जानकारी हासिल की। इस अवसर पर पीएचडी चैंबर ऑफ कॉर्मस एंड इंडस्ट्री पंजाब चैप्टर के को-चेयर करण गिल्होत्रा ने डॉ. गुरप्रीत कौर को बताया कि चैंबर द्वारा इस तरह का यह पहला आयोजन किया गया है। जिस दिन पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी को लागू किया गया उसी दिन चैंबर द्वारा ईवी एक्सपो शुरू किया गया है। गिल्होत्रा ने कहा कि पंजाब सरकार के सहयोग से भविष्य में इसका विस्तार किया जाएगा।