Pal Pal India

पंजाब सीएम पत्नी संग लाल बादशाह के दरबार पहुंचे

 

जालंधर, 19 जुलाई। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ बुधवार को जालंधर के नकोदर में लाल बादशाह के दरबार में पहुंचे। दोनों ने दरगाह में माथा टेका और सरबत के भले के लिए दुआ मांगी। इस पर जहां स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह और स्थानीय विधायक इंद्रजीत कौर मान ने दोनों का स्वागत किया। वहीं पर दरगाह में उनके साथ भाजपा सांसद सूफी गायक हंस राज हंस और गायक दलेर मेहंदी भी मौजूद थे। बाबा लाल बादशाह के दरबार में नतमस्तक होने के बाद स्टेज पर पहुंचे और मेले में पहुंची संगत को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यहां पर नतमस्तक होकर मुझे बहुत ज्यादा सुकून मिला, क्योंकि यह धरती पीरों फकीरों की है और यहां पर तो बेसुरा भी सुखी अंदाज में मधुर आवाज में गाने लगता है। सच्चे दरबार पर आकर बहुत अच्छा लग रहा है, क्योंकि नजर आ रहा है कि पंजाब रंगला पंजाब बनने की तरफ बढ़ रहा है। मान ने कहा कि इस वक्त पंजाब कुदरती आपदा से लड़ रहा है, लेकिन हमारे पंजाब की खासियत है यह जितनी बार भी गिरा है, उतनी बार ही पूरी ताकत के साथ उबर कर सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं नहीं कहता कि पंजाब को लंदन पेरिस बनाऊंगा, लेकिन इतना जरूर है कि अपने पंजाब को फिर से रंगला पंजाब बनाऊंगा और इसी पंजाब को सभी लोग देखना चाहते हैं। अगर मैं हरे पेन को आप लोगों की खुशहाली के लिए नहीं चलाऊंगा, तो आप लोग मुझे डांट देना, मेरा हाथ पकड़ कर मुझे समझा देना। मेरी भी पूरी कोशिश रहेगी पंजाब के लोगों की सेवा करू क्योंकि अगर आप लोग किसी और से कलम लेकर मुझे दे सकते हैं, तो मुझसे कलम लेकर भी किसी और को भी दे सकते हैं।