Pal Pal India

पंजाब CM बोले- हरियाणा में भारत-पाकिस्तान जैसा बॉर्डर बनाया:किसानों को रोकने के लिए कीलें-तारें बिछाई, बैरिकेड लगाए; केंद्र सरकार मीटिंग से भागी

 
  पंजाब CM बोले- हरियाणा में भारत-पाकिस्तान जैसा बॉर्डर बनाया:किसानों को रोकने के लिए कीलें-तारें बिछाई, बैरिकेड लगाए; केंद्र सरकार मीटिंग से भागी
चंडीगढ़, 11 फरवरी पंजाब CM भगवंत मान ने हरियाणा में किसानों को रोकने के लिए की जा रही तैयारियों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। CM मान ने कहा कि मैंने केंद्र वालों को बुलाया कि इनसे बात करो। कई घंटे बातचीत हुई। कई मांगों पर सहमति बन गई। मैंने उन्हें कहा कि दोबारा आओ, मीटिंग करो लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

हरियाणा में क्या कर रहे हैं, बॉर्डर पर कीलें और कंटीली तारें लगा रहे हैं। फिलहाल तो मेरी केंद्र सरकार से विनती है कि किसानों से बात कर लो। किसानों की जायज मांगें मान लो। हरियाणा में इंडिया और पंजाब का बॉर्डर न बनाओ।

जितनी तारें पाकिस्तान जाने के लिए लगी हैं, उतनी ही दिल्ली जाने के लिए लगा दी। वे आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ तरनतारन में थर्मल प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

सीएम मान ने आगे कहा- पंजाब भारत को रोटी खिलाने में अहम योगदान देता है। भारत की आजादी में पंजाब का सबसे बड़ा हिस्सा है।

इसलिए केंद्र सरकार को पंजाब को अपना हिस्सा मानना चाहिए। किसानों के साथ ऐसा करेंगे तो सरकार गेहूं-चावल लेने कहां जाएगी?। तब तो सरकार बॉर्डर बंद नहीं करती।

केजरीवाल बोले- केंद्र सब कुछ प्राइवेट लोगों को बेच रहा
रविवार को तरनतारन में गुरु अमरदास थर्मल प्लांट लिमिटेड (GATPL) का उद्घाटन करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने एलआईसी, एयरपोर्ट सहित अन्य सरकारी इनकम के सोर्स को नहीं छोड़ा, उसे भी प्राइवेट लोगों को बेच दिया गया।

केंद्र सरकार बेईमान है। पिछले 75 सालों से यही सब चलता आ रहा है। मगर पंजाब के अंदर हमारी सरकार ने 75 सालों में हुए कामों के उलट काम किया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि एक प्राइवेट प्लांट को सरकार ने सस्ते में खरीदा है।

हमने साढ़े 5 हजार करोड़ के प्लांट को 1100 करोड़ में खरीदा
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा- अगर ऐसा पावर प्लांट नया बनाया जाए तो करीब साढ़े 5 हजार करोड़ रुपए का एक पावर प्लांट बनता है। मगर सरकार ने ये पावर प्लांट 1100 करोड़ रुपए का खरीदा है।

अगर हमारी नीयत खराब होती तो हम भी इसे साढ़े 5 हजार करोड़ के प्लांट को हम दस हजार करोड़ में खरीदते। उन्हीं पैसों को हम अपने पार्टी के लिए इस्तेमाल करते। मगर हमने ऐसा नहीं किया, क्योंकि हमारी नीयत साफ है। पंजाब के खजाने के हमने करीब 4400 करोड़ रुपए बचाए हैं

भगवंत मान ने अकाली दल की यात्रा पर भी तंज कसे
रैली में सीएम मान ने कहा- चार दिन पहले से अकाली दल द्वारा परिवार बचाओ यात्रा शुरू की गई है। पहले दिन मजीठा पहुंचे तो वहां पर साला बचाओ यात्रा थी। दूसरे दिन कैरों गांव गए, वहां की यात्रा का नाम हमारा दामाद बचाओ यात्रा रहा। कल फिरोजपुर में थी, वहां पर मुझे यानी शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल बचाओ यात्रा और आज बठिंडा में ये यात्रा निकाली जा रही है, जो घरवाली बचाओ यात्रा कहा।