Pal Pal India

पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां 14 अप्रैल तक रद्द

भगौड़े वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी 
 
पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां 14 अप्रैल तक रद्द 

अमृतसर, 07 अप्रैल। पंजाब में पुलिस के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां 14 अप्रैल तक रद्द की गई हैं। जिन पुलिस कर्मचारियों ने पहले से अवकाश लिए हुए हैं या छुट्‌टी पर चल रहे हैं, उसे भी रद्द कर दिया गया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव की तरफ से यह आदेश दिया गया है।

पंजाब पुलिस के इस आदेश को खालिस्तान समर्थक सिख प्रचारक अमृतपाल सिंह के तलवंडी साबो में सरबत खालसा बुलाने की मांग से जोडक़र देखा जा रहा है। पुलिस की इस तैयारी से अनुमान लगता है कि पंजाब में अमृतपाल को लेकर कुछ बड़ा एक्शन होने वाला है।

अमृतपाल ने 14 अप्रैल को ही सिखों को तलवंडी साबो पहुंचने को कहा है। हालांकि इसे सिखों के सर्वोच्च श्री अकाल तख्त की मंजूरी नहीं मिली है।
तलवंडी साबो में बढ़ाई कई सुरक्षा
अमृतपाल की सरबत खालसा (सिखों की धर्म सभा) की कॉल को देखते हुए पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर है। तलवंडी साबो में हर तरह की हरकत पर नजर रखी जा रही है। यहां पंजाब पुलिस-पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। इसके अलावा सतर्कता विंग के अफसरों को भी यहां कैंप करवा दिया है। अमृतपाल के कहने पर सिख यहां एकत्रित हो रहे हैं या नहीं, इसे लेकर सुराग लगाए जा रहे हैं।