Pal Pal India

गीतों में गन कल्चर प्रमोट करने वाले कलाकारों पर एफआईआर

 
गीतों में गन कल्चर प्रमोट करने वाले कलाकारों पर एफआईआर
चंडीगढ़, 3 दिसंबर। पंजाब पुलिस ने गीतों के माध्यम से गन कल्चर को प्रमोट करने वाले कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस महानिदेशक द्वारा दी गई समयावधि पूरी होने के बाद फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने सिंगर जैसमीन अख्तर व सुखमन हीर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को दोनों कलाकारों का नया गाना- काफिला रिलीज हुआ है। जिसमें हथियारों की नुमाइश की गई है। पंजाब पुलिस के अनुसार सिंगर जैसमीन अख्तर और सुखमन हीर के अलावा 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ खेड़ी नुध सिंह में मामला दर्ज किया गया है। पंजाब सरकार की तरफ से हथियारों की नुमाइश व उसे प्रोत्साहित करने वाले गीतों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
सिंगर सुखमन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में फिल्म कवर लगाया, जिसमें राइफल हाथ में पकड़ी गई है और गीत में भी खुलेआम हथियारों की नुमाइश की गई है। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के अनुसार कलाकारों को इस तरह के गीतों को प्रमोट करना बंद कर देना चाहिए।