Pal Pal India

अमृतसर व तरनतारन से पाकिस्तानी ड्रोन व करोड़ों की हेरोइन बरामद

 
 अमृतसर व तरनतारन से पाकिस्तानी ड्रोन व करोड़ों की हेरोइन बरामद
चंडीगढ़, 22 नवंबर। बीएसएफ व पंजाब पुलिस ने सीमावर्ती जिलों में ऑपरेशन चलाकर दो अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत करीब 40 करोड़ बताई जाती है।
बीएसएफ पंजाब के अनुसार एक इनपुट के आधार पर अमृतसर जिले के गांव अटारी में सर्च ऑपरेशन चलाया। कई घंटे तक चलाए गए ऑपरेशन के बाद यहां सीमावर्ती क्षेत्र में एक काले रंग का बैग पड़ा मिला।तलाशी लेने पर उसमें से पांच किलो 290 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। हालांकि, अभी तक यह सुराग नहीं मिल सका है कि पाकिस्तान की तरफ से यह हेरोइन किस व्यक्ति को भेजी गई थी। अमृतसर से बरामद की गई हेरोइन की कीमत करीब करीब 35 करोड़ रुपये आंकी गई है।
इसी प्रकार बीएसएफ व पंजाब पुलिस ने सीमावर्ती जिला तरनातरन के सीमावर्ती गांव राजोके में सर्च ऑपरेशन चलाकर एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया। आशंका जताई जा रही है कि यह ड्रोन रात के समय पाकिस्तान की तरफ से भेजा गया। बरामद किए गए डीजेआई माविक थ्री क्लासिक ड्रोन के साथ एक पीले रंग का पैकेज बंधा हुआ था। बीएसएफ ने जब जांच की तो इसमें से 523 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत करीब चार करोड़ रुपये आंकी गई है। बीएसएफ ने दोनों जगह से बरामद हेरोइन व ड्रोन को जांच के लिए एफएसएल भेज दिया है।