Pal Pal India

अब पचास रुपये की टिकट के साथ करतारपुर कॉरिडोर टर्मिनल में घूम सकेंगे पर्यटक

 
अब पचास रुपये की टिकट के साथ करतारपुर कॉरिडोर टर्मिनल में घूम सकेंगे पर्यटक
चंडीगढ़, 17 नवंबर  भारत सरकार ने श्री गुरु नानक देवजी के प्रकाशोत्सव से पहले सिख संगत की मांग को पूरा करते हुए करतारपुर साहिब कॉरिडोर टर्मिनल तक पर्यटकों को जाने की अनुमति दे दी है। यह सुविधा उन लोगों के लिए होगी, जो पाकिस्तान नहीं जाना चाहते हैं। इसके लिए पर्यटकों को पचास रुपये की टिकट लेनी होगी।
सरकार ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को भले ही काफी समय पहले खोल दिया है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के चलते यह कई बार बीच-बीच में बंद किया जा चुका है। इसके अलावा पासपोर्ट वेरीफिकेशन तथा वीजा प्रक्रिया के चलते ज्यादातर पर्यटक पाकिस्तानी सीमा में जाने से गुरेज करते हैं। ऐसे में अब भारत सरकार ने करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए बनाए गए श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर टर्मिनल पर मात्र 50 रुपये का टिकट लेकर जाने की सुविधा दे दी है।
लैंड पोर्ट अथॉरिटी के महाप्रबंधक के अनुसार करतारपुर साहिब कॉरिडोर टर्मिनल को सभी तीर्थ यात्रियों के लिए केवल 50 रुपये के मामूली टिकट पर दर्शन के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब श्रद्धालु टिकट शुल्क देकर इस टर्मिनल से ऐतिहासिक गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकते हैं। अब पहले की तरह पासपोर्ट और वीजा की जरूरत नहीं होगी और तीर्थयात्री सुबह 11.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक दर्शन कर सकेंगे।