Pal Pal India

पंजाब में जमीन रजिस्ट्रेशन के लिए एनओसी की शर्त खत्म

 
पंजाब में जमीन रजिस्ट्रेशन के लिए एनओसी की शर्त खत्म
 चंडीगढ़, 06 फरवरी पंजाब के लोगों को बड़ी राहत देते हुये मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने किसी भी किस्म की ज़मीन-जायदाद का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कोई ऐतराज़ नहीं  (एनओसी) की शर्त ख़त्म करने का फ़ैसला किया है।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि यह फ़ैसला बड़े जनहित में लिया गया है जिससे लोगों को किसी भी किस्म की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि इस फ़ैसले के लिए कानूनी प्रक्रिया को पहले ही जांच लिया गया है और इसके बारे में अन्य विवरण जल्दी साझा किये जाएंगे। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह फ़ैसला आम लोगों के साथ मशविरा करने के बाद लिया गया है और आम लोगों को इसका बड़ा फ़ायदा होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में एनओसी न होने की वजह से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस कारण ज़मीन-जायदाद की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में रुकावट पैदा होती है, जिससे आम व्यक्ति को मुश्किलें आती हैं।