Pal Pal India

सांसद अमृतपाल के साथी कलसी ने खुद पर लगे एनएसए को दी चुनौती

 
हाई कोर्ट ने केंद्र व पंजाब को जारी किया नोटिस
 
  सांसद अमृतपाल के साथी कलसी ने खुद पर लगे एनएसए को दी चुनौती
चंडीगढ़, 23 अगस्त  पंजाब के खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र से कट्टरपंथी सांसद अमृतपाल के सहयोगी दलजीत सिंह कलसी ने दूसरी बार पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपने उपर लगाए गए नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) को हटाने की मांग की है। इस याचिका में उन्होंने दावा किया कि अमृतसर के अजनाला मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
कोर्ट ने शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए पंजाब व केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। साथ ही तीन हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 18 सितंबर को तय की गई है। दलजीत सिंह कलसी इस समय करीब डेढ़ साल से डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। उनके वकीलों की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है कि 23 फरवरी 2023 को अजनाला थाने पर हुए हमले की एफआईआर में उनका भी नाम है, जबकि वह इसमें शामिल नहीं थे। न ही उनके खिलाफ कोई अहम सबूत हैं। वकीलों ने बताया कि दलजीत सिंह कलसी पर एनएसए लगाते समय सरकार की तरफ से दलील दी गई है कि यह पंजाब की शांति के लिए खतरा है,जबकि ऐसा कुछ नहीं है।