Pal Pal India

मोहाली में प्रवासी मजदूर ने साथी को मौत के घाट उतारा

 
  मोहाली में प्रवासी मजदूर ने साथी को मौत के घाट उतारा
चंडीगढ़, 14 नवंबर  पंजाब में मोहाली जिले के गांव खिजराबाद में सोमवार की रात एक प्रवासी मजदूर ने अपने ही दोस्त दूसरे प्रवासी मजदूर के सिर पर फावड़ा मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने हत्या के आरोप में प्रवासी मजदूर शंकर को गिरफ्तार कर लिया है।
गांव खिजराबाद के खेत मालिक ने बताया कि प्रवासी मुनीलाल और मजदूर शंकर गांव में खेत पर ट्यूबवेल पर रहकर मजदूरी का काम करते थे। मुनीलाल हर दिन उनके घर पर सुबह-सुबह चाय पीने आता था, लेकिन मंगलवार की सुबह जब वह सुबह चाय पीने नहीं आया, तो उसने खेत पर जाकर देखा। मजदूर मुनीलाल का शव ट्यूबवेल के पास लहूलुहान पड़ा हुआ था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर दूसरे प्रवासी शंकर से इस बारे में पूछताछ की, तो वह आनाकानी करने लगा। जब पुलिस ने उस पर सख्ती दिखाई, तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल फावड़ा भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।