Pal Pal India

अमृतसर नगर सुधार ट्रस्ट का वकील रिश्वत लेते गिरफ्तार

अधिग्रहीत ज़मीन का मुआवज़ा जारी करवाने के एवज में मांगे थे 20 लाख 
 
अमृतसर नगर सुधार ट्रस्ट का वकील रिश्वत लेते गिरफ्तार 
चंडीगढ़, 6 जुलाई। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर भ्रष्टाचार के खि़लाफ़ चल रही मुहिम के अंतर्गत पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने गुरुवार को नगर सुधार ट्रस्ट, अमृतसर के सरकारी वकील गौतम मजीठिया को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मजीठिया के खि़लाफ़ अधिग्रहीत 20 बीघे ज़मीन का मुआवज़ा जारी करवाने के एवज में 8 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप है। ब्यूरो ने मजीठिया के खिलाफ केस दर्ज किया है।

गुरुवार को विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मुलजिम वकील के खि़लाफ़ यह केस जतिंदर सिंह निवासी प्रताप ऐवेन्यू, अमृतसर की शिकायत पर दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जतिन्दर सिंह ने 18 मई 2023 को एंटी क्रप्शन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई थी कि नगर सुधार ट्रस्ट अमृतसर की तरफ से 25 मार्च 2022 को ग्रहण की गई 20 बीघे ज़मीन का अतिरिक्त मुआवज़ा जारी करवाने के एवज में एडवोकेट गौतम मजीठिया ने उससे 20 लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। जिसमें से आठ लाख रुपये वह पहले ही ले चुका है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद उक्त वकील के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना विजीलेंस ब्यूरो, अमृतसर रेंज में मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद एडवोकेट गौतम मजीठिया को गिरफ़्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की आगे जांच चल रही है।