Pal Pal India

जालंधर में किन्नर समाज के महंत आलू की हत्या, किन्नरों ने किया हंगामा

 पुरानी रंजिश में घर में घुसकर मारीं दो गोली
 
  जालंधर में किन्नर समाज के महंत आलू की हत्या, किन्नरों ने किया हंगामा
 बिल्ला नामक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज
चंडीगढ़, 14 नवंबर । जालंधर में किन्नरों की पुरानी रंजिश के चलते सोमवार की रात एक महंत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बिल्ला नाम के व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। किन्नर समाज के महंत की हत्या के बाद पूरी रात जालंधर में हंगामा चलता रहा। एसीपी सेंट्रल निर्मल सिंह व अन्य अधिकारियों ने गुस्साए किन्नरों को शांत किया।
रविवार को दिवाली और सोमवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा के बाद किन्नर समाज के महंत अलिशा उर्फ आलू उर्फ रोहित काफी थक गए थे। जिसके चलते सोमवार की रात को वह जल्द सो गए था। साथी महंतों के अनुसार रात में बिल्ला नामक युवक उनके घर में आ धमका और आते ही उसने आलू की पीठ पर फायरिंग कर दी और फरार हो गया। गोली लगने से महंत अलिशा उर्फ आलू की मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आलू के शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस को घटनास्थल से दो गोलियों के चले हुए खोल मिले हैं। वारदात के बाद से पूरे मोहल्ले में डर का माहौल बना हुआ है।
अलिशा महंत उर्फ आलू की मौत की खबर के बाद शहर के तमाम किन्नरों ने जालंधर-होशियारपुर हाईवे पर स्थित जोहल अस्पताल के बाहर कई घंटे तक हंगामा किया। मंगलवार की सुबह करीब चार बजे पुलिस ने किन्नरों को उचित कार्रवाई का भरोसा देकर शांत किया। एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि यह पुरानी रंजिश का मामला है और हमलावरों तथा मृतक के बीच कई माह से विवाद चल रहा है। मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।