Pal Pal India

उप्र पुलिस के किए गए एनकांउटर की हो न्यायिक जांच : एसजीपीसी

 -सुखबीर बादल के हमलावर चौड़ा को सिख पंथ से बाहर करने की मांग खारिज
 
 उप्र पुलिस के किए गए एनकांउटर की हो न्यायिक जांच : एसजीपीसी 
 चंडीगढ़, 31 दिसंबर  शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस साल की अंतिम बैठक में उत्तर प्रदेश पुलिस के हाल ही में किए गए एनकांउटर की न्यायिक जांच की मांग की है। पंजाब के पुलिस थानों पर हो रहे ग्रेनेड हमलों के चलते उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाल ही में पंजाब के तीन युवकों को एनकांउटर किया था। मृतक युवकों के परिजन एनकांउटर पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
एसजीपीसी ने मृतकों के परिजनों की आशंकाओं का समर्थन करते हुए मंगलवार को हुई बैठक में प्रधान हरजिंद्र सिंह धामी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में है। प्रारंभिक तौर पर ऐसा प्रतीत होता है कि बेहद कम उम्र के युवाओं को जानबूझ कर निशाना बनाया गया है। इस एनकांउटर की न्यायिक जांच होनी चाहिए।
एसजीपीसी की बैठक में अकाली दल के पूर्व प्रधान सुखबीर बादल पर बीती चार दिसंबर को फायरिंग करने के आरोपित आतंकी नारायण सिंह चौड़ा को पंथ से छेकने (बाहर करने)की मांग को भी खारिज कर दिया गया। कमेटी की बैठक में पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के मामले की जांच के लिए बनाई गई कमेटी का कार्यकाल एक माह के लिए बढ़ाने का भी फैसला लिया गया। बैठक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी श्रद्धांजलि दी गई।