खस्ता हालात सरदूलगढ़ रोड निर्माण के लिए विधायको और पंजाब सीएम के चीफ सेक्रेटरी से मिलेंगे जैन एकता मंच के सदस्य

रतिया 8 फरवरी , हरियाणा पंजाब को जोड़ने वाले सरदुलगढ मार्ग पर हांसपुर बॉर्डर से लेकर सरदूलगढ़ तक 10 किलोमीटर खस्ताहाल सड़क में सुधार करवाने को लेकर जैन एकता मंच के सदस्य जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जैन के नेतृत्व में पंजाब व हरियाणा के विधायकों के साथ साथ पंजाब के मुख्यमंत्री के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हिमांशु जैन को ज्ञापन देंगे और सड़क निर्माण करवाने की मांग करेंगे। यह जानकारी आज जैन एकता मंच के हिसार मंडल प्रभारी व जिला फतेहाबाद के प्रधान राजेंद्र मित्तल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। इस अवसर पर जैन सभा सरदूलगढ़ के प्रधान नरेश जैन, महासचिव विनोद जैन भी मौजूद थे। रोड का निरीक्षण करने के बाद मंडल प्रभारी राजेंद्र मित्तल व अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि रतिया सरदूलगढ़ मार्ग से रोजाना हजारों की संख्या में वाहन चालक गुजरते हैं साथ ही रतिया व सरदूलगढ़ क्षेत्र के हजारों लोगों की आपस में रिश्तेदारी है इसलिए उनका इस रोड पर आना जाना लगा रहता है लेकिन हांसपुर गांव से आगे पंजाब बॉर्डर शुरू होते ही आलूपुर गांव की सीमा से लेकर सरदूलगढ़ शहर तक 10 किलोमीटर रोड की हालत पिछले लगभग 15 सालों से काफी खस्ता बनी हुई है और इस रोड में बड़े-बड़े गड्ढे भी पड़े हुए जिस कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती है और हजारों लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोग इस रोड के निर्माण के बारे में पहले भी अधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन रोड के निर्माण की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा इसको लेकर क्षेत्र वासियों ने यह समस्या जैन एकता मंच के सदस्यो को बताई और आज रोड का निरीक्षण किया गया जिसको देखकर ऐसा लगता है सरकार इस रोड को बनाने के लिए इच्छुक नहीं है इसलिए जल्द ही जैन एकता मंच के सदस्य राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जैन के नेतृत्व में जल्द ही रतिया सरदूलगढ़ के विधायक के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हिमांशु जैन से मुलाकात करेंगे और इस समस्या के बारे में ज्ञापन देकर समस्या का समाधान करवाएंगे।फोटो रतिया 1
रतिया पत्रकारों से बातचीत करते हुए जैन एकता मंच के हिसार मंडल प्रभारी राजेंद्र मित्तल साथ हैं प्रधान नरेश जैन, विनोद जैन