Pal Pal India

पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में भेजा ड्रोन, बीएसएफ ने मार गिराकर बरामद की हेरोइन

 
  पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में भेजा ड्रोन, बीएसएफ ने मार गिराकर बरामद की हेरोइन
चंडीगढ़, 10 जून  सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भारत-पाक सीमावर्ती क्षेत्र अमृतसर से एक पाकिस्तानी ड्रोन व हेरोइन बरामद की है। बरामद ड्रोन चीन निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक है।
बीएसएफ खुफिया विंग ने अमृतसर जिले के रतनखुर्द गांव के पास सीमा पार से ड्रोन का उपयोग करके नशीले पदार्थों की तस्करी के प्रयास के बारे में जानकारी दी थी। इस पर बीएसएफ जवानों ने हेरोइन की तस्करी को रोकने के लिए इलाके में गश्त बढ़ाई। गश्त के दौरान बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे ड्रोन को मार गिराया। इसके बाद बीएसएफ सैनिकों ने तलाशी अभियान शुरू किया गया।
इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर जिले के रतनखुर्द गांव के बाहरी इलाके में सीमा सुरक्षा बाड़ के पास एक ड्रोन और 530 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया। नशीले पदार्थों को पीले चिपकने वाले टेप में लपेटा गया था और पैकेट में एक छोटी एलईडी लाइट और एक काले धागे का धागा भी लगा हुआ था।