Pal Pal India

तरनतारन से हेरोइन और पाकिस्तानी ड्रोन बरामद

 
  तरनतारन से हेरोइन और पाकिस्तानी ड्रोन बरामद
चंडीगढ़, 28 अक्टूबर  पंजाब पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर चलाए ऑपरेशन के दौरान सीमावर्ती जिला तरनतारन से एक पाकिस्तानी ड्रोन व हेरोइन बरामद की है। ड्रोन व खेप दोनों को जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा जा रहा है।
बीएसएफ अधिकारियों द्वारा जानकारी के अनुसार यह खेप तरनतारन के गांव वॉन से प्राप्त की गई है। यहां ड्रोन की मूवमेंट देखने को मिली थी।
बीएसएफ और पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान वॉन के बाहरी खेतों में एक ड्रोन गिरा मिला। ये एक क्वार्डकॉप्टर डीजेआई मॉविक थ्री क्लासिक मिनी ड्रोन था। जिसके साथ 407 ग्राम हेरोइन की खेप बंधी हुई थी। बीएसएफ ने गत दिवस भी तरनतारन के ही मस्तगढ़ से 21 करोड़ रुपये की हेरोइन को बरामद किया था।