Pal Pal India

मंदिर पर ग्रेनेड हमला गंभीर विषय , इसकी सीबीआई जाँच होनी चाहिए :तरुण चुग

 पंजाब की मान सरकार हर मोर्चे पर बुरी तरह विफल :चुग
 
 मंदिर पर ग्रेनेड हमला गंभीर विषय , इसकी सीबीआई जाँच होनी चाहिए :तरुण चुग 
 अमृतसर, 15 मार्च 
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आज अमृतसर में एक मंदिर पर ग्रेनेड हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना दुखद है ,धार्मिक स्थलों पर ऐसे हमले घोर निंदनीय और कायरता पूर्ण हैं ।उन्होंने पंजाब में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाली ताकतों को बेनकाब करने के लिए घटना की सीबीआई जांच की मांग की है।
चुग ने मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने क्षेत्र में बार-बार हो रहे ग्रेनेड हमलों पर अपनी गंभीर चिंता व्यक्त की । चुघ ने कहा कि पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार राज्य में विघटनकारी तत्वों को रोकने में पूरी तरह विफल रही है। पिछले तीन साल में आप सरकार के नेतृत्व में लगातार हत्या, फिरौती और अब ग्रेनेट हमले हो रहे हैं , उद्योगपति , व्यापारी , दुकानदार ,सामान्य आदमी डर के माहौल में जी रहे हैं । उन्होंने कहा पंजाब में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल गया है।
चुघ ने कहा कि पहले इस तरह के हमले पुलिस स्टेशनों पर होते थे, लेकिन हिंदू मंदिर को ग्रेनेड हमले का निशाना बनाना एक गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि राज्य में सांप्रदायिक और सामाजिक विभाजन पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। चुघ ने मांग करते हुए कहा कि सरकार द्वारा राज्य पुलिस को ऐसे तत्वों से निपटने के लिए स्वतंत्र कार्यवाही की छूट दिया जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि पंजाब में आप सरकार कानून-व्यवस्था की देखभाल करने के बजाय दिल्ली से आए पार्टी नेताओं की आव भगत में अधिक समय व्यस्त कर रही है। चुग ने कहा कि आप सरकार  पूरी तरह नौशिकियो की सरकार है ,राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो गई है और लोगों में असुरक्षा की नई भावना व्याप्त हो गई है।पंजाब की जनता भी अब दिल्ली की तरह ही आपदा पार्टी की सरकार से मुक्ति चाहती है ।
News Hub