Pal Pal India

जीरकपुर में कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहे गैंगस्टर को पुलिस ने मारी गोली

 
 जीरकपुर में कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहे गैंगस्टर को पुलिस ने मारी गोली
चंडीगढ़, 13 दिसंबर  पंजाब पुलिस ने बुधवार की सुबह एक केस में पिस्टल की बरामदगी के लिए जीरकपुर लेकर गई बदमाश के भागने की कोशिश के दौरान पुलिस ने उसे गोली मार दी। घायल गैंगस्टर को गिरफ्तार कर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। फायरिंग के दौरान एक पुलिस मुलाजिम भी जख्मी हुआ है।
एजीटीएफ के एआईजी संदीप गोयल ने बताया कि जस्सा गैंगस्टर हरविंदर रिंदा को जुलाई में इंदर नामक व्यक्ति पर अटैक किया था। इसके बाद गिरफ्तार रिंदा ने पूछताछ के दौरान बताया था कि इंदर पर अटैक के बाद चाइना मेड पिस्टल जीरकपुर में छिपाया है। एआजी गोयल ने बताया कि पुलिस बुधवार को उस पिस्टल की बरामदगी के लिए आरोपित जस्सा गैंगस्टर हरविंदर रिंदा को लेकर जीरकपुर के पीरमुछल्ला लाई थी।
गोयल ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने रिंदा को हथकड़ी लगा रखी थी लेकिन आरोपित रिंदा उसे छुड़ाकर भागने लगा। जिस पर पुलिस ने वॉर्निंग शॉट कर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका, इसके बाद उसके पैर में गोली मारी गई। बाद में जख्मी हालत में उसे पकड़ लिया गया। उसे छह गोलियां लगने की सूचना है। इस दौरान एक मुलाजिम भी जख्मी हो गया।
गोयल ने बताया कि नवांशहर का रहने वाला आरोपित जस्सा गैंगस्टर हरविंदर रिंदा सोनू खत्री का करीबी है। एक व्यक्ति को शक था कि उसकी पत्नी से एक अन्य व्यक्ति इंदर के अवैध संबंध हैं। उस व्यक्ति ने सोनू खत्री से संपर्क किया। बाद में सोनू खत्री के कहने पर जस्सा ने इंदर पर अटैक किया था। इसे प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था। अक्टूबर में तीन दिन में इसने तीन मर्डर किए थे। इसके बाद उसे नवंबर में गिरफ्तार किया गया था। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के अनुसार आराेपित के आपरेशन के बाद संबंधित अधिकारी इसकी रिपोर्ट देंगे।