Pal Pal India

पूर्व सीएम चन्नी का आप पर निशाना

 
पूर्व सीएम चन्नी का आप पर निशाना

चंडीगढ़्, 7 मई। पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने जालंधर उप-चुनाव से पहले आम आदमी पाटी  पर धोखाधडी के आरोपियों को संरक्षण देने के आरोप लगाए हैं। चन्नी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पहले भी ्र्रक्क के कई मंत्री व नेता पकडे जा चुके हैं। उन्होंने इस बार मान सरकार पर भगोडे आरोपी को शाहकोट हलके का इंचार्ज बनाए जाने की बात कही। चन्नी ने कहा कि आरोपी हरदीप सिंह राणा को कोर्ट द्वारा साल 2011 में दर्ज धोखाधडी के मामले में भगोड़ा करार दिया हुआ है। उन्होंने इस संबंधी कोर्ट के आदेश भी दिखाए। चन्नी ने पंजाब के डीजीपी पर भी भगोडे आरोपी हरदीप सिंह राणा को एक जिप्सी  समेत 4 गनमैन मुहैया करवाने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जिस आरोपी की पुलिस को तलाश है, वह पुलिस की गाडी में ही प्रचार करता घूम रहा है। चरणजीत सिंह चन्नी ने आरोप लगाए कि हरदीप राणा पुलिस की गाडी और गनमैन के साथ शाहकोट हलके के कई गांवों के सरपंचों को आम आदमी पार्टी का साथ नहीं देने पर डराने-धमकाने के आरोप लगाए। उन्होंने चुनाव आयोग से तुरंत नोटिस लेकर बनती कार्रवाई किए जाने की मांग की। उन्होंने आप  पर वोटों के लिए कई आरोपियों की जमानत कराने के आरोप भी लगाए हैं।