Pal Pal India

अमेरिका से आने वाली फ्लाइट को अमृतसर की बजाए दिल्ली में उतारें: भगवंत मान

 
अमेरिका से आने वाले प्रवासी भारतीयों की अगुवाई करेंगे सीएम
 
  अमेरिका से आने वाली फ्लाइट को अमृतसर की बजाए दिल्ली में उतारें: भगवंत मान 
चंडीगढ़, 14 फरवरी  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमेरिका से भारतीयों को लेकर आ रहे दूसरे जहाज से पहले केंद्र सरकार के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया है। भगवंत मान ने अमेरिका से आने वाली फ्लाइट को अमृतसर में उतारने की बजाए दिल्ली या हिंडन में उतारने की मांग की है।
अमेरिका से आने जा रही दूसरी फ्लाइट शनिवार को भारत पहुंच रही है। इससे पहले शुक्रवार को भगवंत मान अपने मंत्रियों के साथ अमृतसर पहुंच गए।
उन्होंने अमेरिका से आने वाली फ्लाइट का रूट बदलने की मांग करते हुए कहा कि पहली फ्लाइट पांच फरवरी को अमृतसर में उतारी गई थी। अब दूसरी फ्लाइट को भी एक साजिश के तहत अमृतसर भेजा जा रहा है।
भगवंत मान ने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार बताए कि अमेरिका से आने वाली फ्लाइट के लिए अमृतसर को किस आधार पर चुना गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस समय प्रधानमंत्री मोदी व अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के बीच बैठक चल रही थी, उस समय अमेरिका की फौज भारतीयों को अमानवीय यातनाओं के साथ जहाज में चढ़ा रही थी। प्रधानमंत्री बताएं कि उन्होंने यह मुद्दा ट्रंप के सामने क्यों नहीं उठाया।
उन्होंने कहा कि कोलंबिया ने अमेरिका में फंसे अपने नागरिकों को वापस बुलाने के लिए अपना जहाज भेजा था तो भारत सरकार अपना जहाज क्यों नहीं भेज रही है।
भगवंत मान ने कहा कि अमेरिका का सैनिक जहां अमृतसर में उतारा जा रहा है, जहां से 40 किलोमीटर दूर पाकिस्तान है। यह देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है।
मान ने कहा कि बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अगर हिंडन में उतारा जा सकता है तो भारत के नागरिकों को हिंडन या दिल्ली में क्यों नहीं उतारा जा सकता।
भगवंत मान ने कहा कि वह शनिवार को खुद अमृतसर हवाई अड्डे पर मौजूद रहेंगे। मान ने कहा कि वह केंद्र सरकार के माध्यम से कई बार अमृतसर से अमेरिका के लिए फ्लाइट शुरू करने की मांग कर चुके हैं लेकिन उसे हर बार खारिज कर दिया जाता है। अब अवैध भारतीयों को उतारने के लिए अमेरिका का सरकारी जहाज अमृतसर में उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दूसरा विमान आने से पहले यह साफ करे कि अमृतसर को किस आधार पर चुना गया है।