Pal Pal India

अमृतसर से चली पहली गुरुकृपा यात्रा रेल

पूरे भारत में सिख तीर्थस्थलों के कराएगी दर्शन; एक हफ्ते में, 5100 किलोमीटर का सफर
 
अमृतसर से चली पहली गुरुकृपा यात्रा रेल 

अमृतसर, 10 अप्रैल। पूरे भारत में बने सिख धर्म तीर्थों के दर्शन कराने के लिए गुरुकृपा यात्रा ट्रेन आज अमृतसर स्टेशन से रवाना हो गई। ट्रेन करीब एक सप्ताह का सफर करेगी और 5100 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। ट्रेन को लेकर सिख यात्रियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था।

रेलवे द्वारा भारत गौरव डीलक्‍स टूरिस्ट ट्रेन के पहले ट्रिप में सिख श्रद्धालु श्री हजूर साहिब (नांदेड़), श्री गुरु नानक झीरा साहिब (बीदर) और श्री हरिमंदिर जी साहिब(पटना) के दर्शन करेंगे। भारत गौरव डीलक्‍स ट्रेन एसी और सभी सुख सुविधाओं से सुसज्जित है।

रवानगी के वक्त कई अधिकारी मौजूद रहे
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) बीपी सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शुभम कुमार वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी राजेश खरे, मीडिया सलाहकार आरके राणा एवं फिरोजपुर मंडल व आईआरसीटीसी के अधिकारी उपस्थित थे।

भारतीय रेलवे के प्रोजेक्ट ‘देखो अपना देश’ के तहत घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्‍न तीर्थस्‍थलों और टूरिस्‍ट सर्किटों के लिए अनेक भारत गौरव पर्यटक रेलगाडिय़ां चलाई जा रही हैं। इसके तहत आज भारत गौरव पर्यटक ट्रेन रवाना हुई। इस ट्रेन में यात्री ब्यास, जालंधर कैंट, लुधियाना, न्यू मोरिंडा जंक्शन, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, और दिल्ली सफदरजंग स्‍टेशनों से भी सवार हो सकेंगे।