Pal Pal India

आमरण अनशन से पहले किसान नेता डल्लेवाल को पुलिस ने घर से उठाया

 
खनौरी बार्डर पर किसानों ने किया आमरण अनशन जारी रखने का ऐलान
 
  आमरण अनशन से पहले किसान नेता डल्लेवाल को पुलिस ने घर से उठाया
 जगजीत सिंह डल्लेवाल काे पुलिस कहां लेकर गई काेई जानकारी नहीं: पंथेर
चंडीगढ़, 26 नवंबर । दिल्ली में लोकसभा के दौरान भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान करने वाले किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने मंगलवार सुबह पंजाब खनौरी बॉर्डर से हिरासत में ले लिया।
दरअसल, किसानाें की मांगाें काे लेकर डल्लेवाल 26 नवंबर से खनौरी बार्डर पर ही भूख हड़ताल करने वाले थे, लेकिन पुलिस को इनपुट मिला था कि डल्लेवाल दिल्ली कूच कर सकते हैं, जिसके चलते मंगलवार सुबह करीब तीन बजे उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि रात करीब ढाई बजे के आसपास डल्लेवाल को खनौरी बॉर्डर से पुलिस ने उठा लिया है। उन्हें कहां ले गए हैं, इसकी जानकारी नहीं है। जिन्होंने डल्लेवाल को उठाया है, उनमें कई पुलिस वाले हिंदी भाषा बोल रहे थे। पंधेर का कहना है कि केंद्र सरकार किसानों पर जुल्म ढहा रही है। डल्लेवाल को मुख्यमंत्री भगवंत मान की जूरिडिक्शन से उठाया गया है, इसलिए पंजाब सरकार को किसानों के प्रति अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी। बताना होगा कि उन्हें कहां ले गए हैं। अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। डल्लेवाल की हिरासत को लेकर पुलिस भी कुछ नहीं बोल रही है। सूत्रों के अनुसार उन्हें लुधियाना जिला के अंतर्गत आते एक पुलिस थाने में रखा गया है और यह कार्रवाई पंजाब और हरियाणा पुलिस ने संयुक्त रूप से की है।
बताया गया कि जिस समय डल्लेवाल को हिरासत में लिया गया तो उनके साथ किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ मौजूद थे। उन्होंने कहा कि रात के समय जब डल्लेवाल सो रहे थे तो दोनों तरफ से पुलिस पहुंची और उन्हें डिटेन करके ले गई। जिस समय डल्लेवाल को उठाया गया, उन्होंने सिर्फ कुर्ता पहना था। 68 साल के डल्लेवाल को न पजामा और न ही गर्म कपड़े पहनने दिए। कोहाड़ ने कहा कि मरणव्रत जरूर शुरू होगा। पहले भी तय था कि अगर जगजीत डल्लेवाल को कुछ होगा तो अगला किसान नेता मरणव्रत पर बैठेगा। किसान नेता भूख हड़ताल पर बैठेंगे। जल्द ही किसान संगठन बैठक कर निर्णय लेंगे कि अब कौन मरणव्रत पर बैठेगा।